जयपुर . एसएमएस अस्पताल में चूहो के आतंक ने अस्पताल प्रशासन की नींद उड़ा रखी है। कारण कि जगह जगह चूहो की घुृसपैठ देखी जा रही है। चूहे ओटी, आइसीयू ही नही, लैब में भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसको रोकने के लिए अस्पताल प्रशासन सतर्क हो गया है। शुक्रवार को वाटर कैनन के द्वारा चूहो के बिल पर पानी डाला गया। अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि चूहो की रोकथाम को लेकर टीम गठित की गई है। गंदगी न हो इसलिए ओटी, आइसीयू, लेब व नर्सिंग स्टाफ का पाबंद किया गया है। चूहो की रोकथान के लिए उन्होंने क्या जतन किए सात दिन में रिपोर्ट देकर यह बताना होगा। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।