जयपुर।
प्रदेश में लगातार बढ़ रही राजनीतिक सरगर्मी के साथ आगामी पारे में भी लगातार बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी सप्ताह में जयपुर का तापमान 47 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई है। वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में भी तेज गर्मी के साथ पारे में लगातार वृद्धि होने की बात कहीं है। आगामी दो दिन 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाओं और मेघगर्जन के साथ प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम के अनुसार, प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ विकसित होने से आगामी बुधवार और गुरुवार को पूर्वी राजस्थान में अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं—कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इन सभी इलाकों में 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। उदयपुर संभाग में मौसम फिलहाल शुष्क रहेगा, यहा के लिए फिलहाल मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
राजधानी में पारा चढ़ा
राजधानी जयपुर में बुधवार को सुबह तेज धूप के साथ पारे में बढ़ोतरी देखी गई है। यहां पर दिन का तापमान दो डिग्री बढ़कर 41 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं रात के तापमान में भी एक से दो डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। हालांकि मौसम विभाग ने यहां पर भी तेज आंधियां चलने और मेघगर्जन के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है।
तेज हवाओं से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने प्रदेश में पूर्वी राजस्थान में अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झालवाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर, धूलभरी आंधी, मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने का येलो अलर्ट जारी किया है।
यू बढ़ेगा जयपुर का पारा
जयपुर में मौसम विभाग ने आगामी छह दिनों में लगातार पारा बढ़ने की संभावना जताई है। यहां पर गुरुवार को 42 डिग्री, शुक्रवार को 43 डिग्री, शनिवार को 45 डिग्री, रविवार को 46 डिग्री और सोमवार को 47 डिग्री तक दिन का तापमान रहने की संभावना है। वहीं रात का तापमान इन दिनों में 25 से 27 डिग्री रहने का पुर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान जयपुर में मौसम शुष्क रहेगा।