जयपुर-नोताडा। गुरुवार रात को लगभग साढ़े ग्यारह बजे अचानक आसमान में चारों ओर काली घटा जाकर बिजलीयों की गड़गड़ाहट शुरू हुई और तेज अंधड़ शुरू हो गया । हवाऐ इतनी तेज चली की सड़क पर खड़े रहना भी मुश्किल था । ग्रामीण इलाकों में लोगों के मकानों पर लगें टीन छप्पर उडने लगे तो कई जगह पेड़ पौधे उखड़ गयें। ग्रामीणों ने बताया की रात लगातार दो घंटे तक चलें अंधड़ ने नींद तक नहीं आने दी।
यहां ढही दीवार बाल बाल बचा किसान
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंधड़ से क्षेत्र के बाझडली गांव के लक्ष्मण लाल मीणा की छत की दीवार ढह गयी। किसान लक्ष्मण दीवार के आगे लगे टीनशेड के निचे खाट बिछाकर सो रहा था। जैसे ही तेज अंधड़ आया तो छत के उपर बनी दिवार की ईंटें चद्दरों पर गिरती हुई सीमेंट के चद्दरों को तोड़ती हुई निचें आ गिरी हालांकि की गणीमत की बात यह रही की ईंटें गिरते वक्त किसान खाट से उठ ही रहा बाहर निकल ही रहा था इतने में यह हादसा हुआ हालांकि किसान बाल बाल बच गया। वहीं नोताडा में पिपल की टहनी टउटकर निचें आ गिरी,उधर धरावन जा रही इलेवन केवी लाइन का तार टुटकर खेत में गिर गया और जम्पर जल गयें जिससे क्षेत्र की बिजली रातभर गुल रहीं अलसुबह विद्युत विभाग के कर्मचारी पेट्रोलिंग कर फाल्ड ढुंढकर ठिक करने में जुटे रहें।
बगीचों में नुकसान
अंधड से बगीचों में भी नुकसान देखने को मिला किसान रामलाल मीणा ने बताया की उसके खेत में लगें निम्बू के पौधों में आ रहे निम्बू झड गयें तथा अनार,अमरूद व आंवले के पौधों की टहनियां टुट गयी जिससे नुकसान हो गया।