जयपुर-लाधूवाला। प्रदेश में चल रहे अंधड़ बारिश के दौर से श्रीगंगानगर क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी फसल आड़ी पड़ गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत महियांवाली में गांव में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से बरसात आने के बाद मुख्य गुवाड़ व सड़क लबालब भर गए हैं अब यह पानी अगर नहीं निकाला गया तो यहीं पर जमा रहेगा यहां हर बार बरसात आने के बाद ट्रैक्टर से पंखी लगाने के बाद ही पानी निकाला जाता है इतने बड़े गांव के आधे हिस्से का पानी महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय के पास में आयुर्वेदिक औषधालय के आसपास जमा हो जाता है गुवाड़ से लेकर के कन्या पाठशाला तक लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
इसी प्रकार सिदुवाला क्षेत्र में मंगलवार रात्रि को तेज बारिश जाने के कारण रामसरा जाखडान लालपुरा सिखान पालीवाला सिदुवाला इस क्षेत्र में नरमा की फसल को काफी नुकसान हुआ एवं बिजली के पोल गिर गए।