जयपुर। ग्रेटर जयपुर नगर निगम की ओर से योग महोत्सव के तहत शुक्रवार को वार्ड 115 के प्रतापेश्वर महादेव मंदिर पार्क में योग महोत्सव का आयोजन किया गया, इसमें महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने योगाभ्यास किया।
नगर निगम ग्रेटर जयपुर व पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित योग शिविर में योगाचार्य ने योगाभ्यास करवाया। इस दौरान उन्होंने तनाव मुक्त जीनव जीने के उपाय भी बताए। महापौर सौम्या गुर्जर ने बताया कि ग्रेटर निगम के हर वार्ड में योग शिविर लगाए जा रहे है। निगम क्षेत्र के हर वार्ड, हर कॉलोनी, पार्क आदि को योगमय बनाने के लिए महोत्सव का आयोजन शुरू हुआ। इन योग शिविरों में युवा, बुजुर्ग, बच्चे, गृहणियां जुड़ रहे है। इस दौरान योग गुरु ने योग के फायदे बताए। साथ ही यह बताया कि योग करने से क्या फायदा है और स्वस्थ रहा जा सकता है। यह योग शिविर 21 दिन तक चलेगा।