जयपुर. मौसम का बदला मिजाज लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है। इस वजह से राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल, जेके लोन अस्पताल, कांवटिया अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ओपीडी में आने वाले ज्यादातर मरीजों में मौसमी बीमारियों के अलावा टीबी, अस्थमा, एलर्जी व सांस संबंधी शिकायते भी मिल रही है। चिकित्सकों का कहना है कि ओपीडी मे बीस फीसदी मरीजों में इस तरह के लक्षण मिल रहे हैं। इसलिए सावधानी बरतने की जरुरत है। इस संबंध में एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि बारिश के मौसम में घर से बाहर न निकले, खानपान का पूरा ख्याल रखें। दवा बीच में नहीं छोड़े। मुंह पर रुमाल बांध कर बाहर निकलेए जिन्हें धूल से एलर्जी से वे डॉक्टर से परामर्श लेकर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। कोई भी लक्षण महसूस हो तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।