जयपुर। गुजरात तट पर पहुंच रहे बिपरजॉय का असर अब राजस्थान पर भी दिखने लगा है। गुलाबी शहर में सुबह से ही बादलों का डेरा है। शहरवासियों को गर्मी से राहत मिलने लगी है। मौसम विभाग ने आज बीस से अधिक जिलों में मेघगर्जन के साथ बरसात और तेज हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं आगामी दिनों में एक दर्जन से अधिक जिलों में भारी बरसात और तूफान का ऑरेज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य सरकार ने भी संबंधित जिलों में तूफान और बारिश से बचाव के लिए जिला कलक्टर्स को निर्देश जारी किए हैं। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, गुरुवार से प्रदेश के मौसम में बदलाव आने शुरू होंगे। सप्ताह के अंत में पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसमें मुख्य रूप से बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली और सिरोही जिले प्रभावित होने की संभावना है। यहां पर 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ ही मेघगर्जन के साथ बारिश और वज्रपात हो सकता है।
आज येलो अलर्ट
चक्रवाती तूफान के राजस्थान में 15 जून को प्रवेश करने की संभावना जताई जा रही है। इसके प्रारंभिक असर अभी दिखने शुरू हो गए है। मौसम विभाग ने प्रदेश के बीस जिलों में आज 30 से 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसका असर प्रदेश के सभी संभागों में देखने को मिलेगा।
तीन से चार दिन तक रह सकता है असर
मौसम विभाग के अनुसार, 16 जून से प्रदेश में चक्रवात का असर शुरू होगा। यह आगामी तीन से चार दिन तक रह सकता है। इस दौरान प्रदेश के सिरोही, राजसमंद, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालौर और जोधपुर में भारी बारिश होने की संभावना है। यहां पर वज्रपात और 60 से 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज तूफान आने की भी संभावना है।
अलर्ट मोड में सरकार
राज्य सरकार की ओर से तूफान से प्रभावित होने वाले जिलों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। क्षेत्र में जिला कलक्टर ने आमजनों को बारिश और तूफान से बचने के लिए अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है। वहीं बिजली प्रशासन को भी अपने तंत्र की सारसंभाल करने और समय पर खराबी दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।