जयपुर. मालपुरा गेट थाना इलाके में गुरुवार सुबह एक युवक का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान मूलत: कोटपूतली के बनेठी हाल वाटिका निवासी करण खटीक के रूप में हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराके परिजन के सुपुर्द कर दिया। मृतक के पिता राजेन्द्र का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव यहां पटका गया है।
थानाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि करण सांगानेर में गत्ता बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम करता था। 20 जून की दोपहर को वह फैक्ट्री मालिक के बेटे की बाइक लेकर निकला था। उसके बाद से घर नहीं लौटा। परिजन उसे तलाश रहे थे। गुरुवार सुबह करण का शव मिलने की सूचना मिली। हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
झाडिय़ों के किनारे मिला
पुलिस ने बताया कि करण का शव सड़क किनारे झाडि़यों में मिला। टूटी सड़क होने पर वहां पानी भरा था। करण के शरीर पर कई जगह खरोंच व सिर के पीछे गंभीर चोट के निशान मिले। एफएसएल के वैज्ञानिक डॉ. अभयप्रताप सिंह ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
बाइक, पैसे व मोबाइल गायब
करण के शव के पास से बाइक, रुपए व मोबाइल नहीं मिले हैं। आशंका है कि हत्यारे बाइक, पैसे व मोबाइल अपने साथ ले गए।