पुलिस ने बताया कि मूलत: बिहार हाल विश्वकर्मा रोड नंबर 17 स्थित युवराज विहार निवासी सौरभ उर्फ पप्पू जैन, मूलत: विराट नगर के पालड़ी हाल रोड नंबर 17 स्थित श्रीराम विहार निवासी रणजीत रावत उर्फ बाबू रैगर और मूलत: झारखंड हाल रोड नंबर 17 स्थित प्रेम नगर निवासी दिलीप कुमार रैगर को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी का लैपटॉप, तार व अन्य सामान बरामद किया। आरोपी विश्वकर्मा में कबाड़ी की दुकार व इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान पर चोरी का माल बेचने के लिए घूम रहे थे, तब मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपियों को पकड़ा गया।