अखिल भारतीय रैगर महासभा ने कराया आयोजन
जयपुर-चाकसू। कस्बे में गांधी जयंती के मौके पर टोंक रोड स्थित एक निजी गार्डन में अखिल भारतीय रैगर महासभा के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर संयोजक व उपजिला अस्पताल के डॉ. रविंद्र नारोलिया व सहसंयोजक समाजसेवी रामवीर सिंह राजावत (हिंगोनिया) ने बताया कि रक्तदान शिविर में 551 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जयपुरिया व सवाई मानसिंह अस्पताल के ब्लड बैंक की टीमों ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में भामाशाहों व समाज सेवकों ने आर्थिक रूप से योगदान दिया। रक्तदान को लेकर युवाओं में उत्साह नजर आया। बड़ी संख्या में लोग रक्तदान के लिए उमड़े। इस मौके पर उप जिला चिकित्सा प्रभारी डाॅ.ऋतुराज मीना, बी एल नवल सेवानिवृत्त आईएएस, पूर्व पार्षद जयकिशन नारोलिया, लल्लूलाल नारोलिया, पार्षद लल्लूलाल सोनवाल, सुषमा अटल, रंजना राठौड़ सहित कई लोग मौजूद थे। रक्तदान शिविर में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।