जयपुर। पाली के कोतवाली थाना क्षेत्र के जंगीवाड़ा में रविवार अलसुबह चोरों ने एक ज्वैलरी शॉप शटर तोड़ लाखों के आभूषण चुरा लिए। वारदात के दौरान तीन चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जंगीवाड़ा स्थित मां चामुंड़ा ज्वैलर्स के संचालक जितेन्द्र पुत्र नारायण लाल सोनी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 4 बजे चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। इसके बाद चोरों ने दुकान में रखे सोना-चांदी के आभूषण चुराते हुए सारा सामान बिखेर दिया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन चोर वारदात करते हुए कैद भी हुए हैं। चोरी की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में व्यापारियों के साथ लोग जमा हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
एक अन्य दुकान का शटर भी तोड़ने का प्रयास किया
लोगों ने बताया कि चोरों ने मां चामुंड़ा ज्वैलर्स शॉप में चोरी करने के दौरान पास की एक अन्य सोना-चांदी की दुकान का शटर तोड़ने का भी प्रयास किया। शटर नहीं टूटने पर वे असफल रहे। दुकान के शटर पर चोट के निशान नजर आए।