जयपुर। हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्वर्णमंदिर अमृतसर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होगी। स्पाइसजेट और गो फर्स्ट एयरलाइंस जयपुर से अमृतसर और गोवा के लिए उड़ान संचालन शुरू करेंगी। दरअसल, अभी जयपुर एयरपोर्ट से देश के 18 घरेलू शहरों के लिए उड़ानें संचालित हो रही हैं। अब अमृतसर के लिए भी सीधी हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। स्पाइसजेट एयरलाइन 20 जनवरी से जयपुर से अमृतसर के लिए यह सौगात यात्रियों को देगी। आगामी दिनों में कोलकाता, पुणे, अहमदाबाद और बेंगलुरु के लिए भी एक—एक उड़ान और शुरू होगी।
यह रहेगा शेड्यूल
20 जनवरी से शुरू होने वाली अमृतसर की उड़ान संख्या एसजी-2941 जयपुर से सुबह 10:55 बजे जाएगी, जो दोपहर 12:25 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वहीं अमृतसर से शाम 7:05 बजे रवाना होकर शाम 8:35 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहीं गोवा के लिए उड़ान संख्या एसजी-3763, जयपुर से सुबह 11:10 बजे रवाना होकर दोपहर 1:55 बजे गोवा पहुंचेगी। वहीं गोवा से शाम 7:10 बजे रवाना होकर रात 9:55 बजे जयपुर पहुंचेगी। 25 जनवरी से जयपुर से गोवा के बीच गो फर्स्ट की उड़ान सुबह 10:30 बजे रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे जयपुर आएगी। वहीं यह उड़ान जयपुर से दोपहर एक बजे रवाना होकर गोवा के नए एयरपोर्ट मोपा एयरपोर्ट के लिए दोपहर 3.22 बजे गोवा पहुंचेगी। फिलहाल उड़ानें पूरी क्षमता के साथ संचालित हो रही हैं।
इंटरस्टेट कनेक्टिविटी ठप
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से राजस्थान के प्रमुख शहरों के लिए इंटरस्टेट कनेक्टिविटी का सफर जमीन पर है। प्रदेश में इंटर स्टेट एयर कनेक्टिविटी पर्यटन सीजन में ठप है। उदयपुर के अलावा जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दो शहरों के बीच आपस में हवाई सेवा उपलब्ध नहीं है। वहीं जैसलमेर की उड़ान भी आए दिन रद्द हो रही है। जयपुर से जोधपुर के लिए तो लंबे समय से उड़ान उपलब्ध नहीं हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक राजस्थान में दूसरे शहरों के लिए उड़ानों का संचालन कम दूरी होने की वजह से एयरलाइन कंपनियां नहीं करना चाहती है।