जयपुर। सर्व हिंदू समाज की ओर से राजधानी जयपुर के सोडाला इलाके में स्वेज फार्म रोड स्थित श्री सिद्धेश्वर हनुमानजी मंदिर में आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में भक्ति का ज्वार उमड़ पड़ा। श्री सिद्धेश्वर हनुमानजी मंदिर के महंत अवधेशदास के सान्निध्य में हुए इस आयोजन में हजारों की तादात में पहुंचे भक्तों ने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया।
‘जय हनुमान’ और ‘जय श्री राम’ जयघोष के बीच भक्तिमय माहौल में हनुमान चालीसा की चौपाइयों का जाप करते भक्तों पर ड्रोन से पुष्पवर्षा की गई। कार्यक्रम में स्वेजफार्म व्यापार मंडल सहित आसपास की कई कॉलोनियों के लोग जुटे। कार्यक्रम में गायक कलाकार रविन्द्र उपाध्याय ने भजनों की प्रस्तुतियों से भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इससे पहले संत प्रकाशदास, आचार्य रामरत्न सहित सभी संतों का महंत अवधेशदास ने माल्यार्पण और साफा पहनाकर कर स्वागत किया। इस मौके महंत अवधेशदास ने कहा, जिसमें भारत माता के प्रति आस्था नहीं, वह किसी काम का नहीं है। जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं। उन्होंने युवाओं और मातृशक्ति से आह्वान किया कि हिंदुत्व और माता बहनों की रक्षा के लिए हमें एकजुट होना होगा।