राजधानी में अलग-अलग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे करीब आधा दर्जन से अधिक वाहन जब्त किए है। कालवाड़ थाना पुलिस ने देर रात हाथोज में कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे चार डम्पर जब्त किए है। देर रात पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान हाथोज गांव में डम्परों को रूकने का इशारा किया था लेकिन चालक डम्पर छोड़कर भाग निकले। इस पर पुलिस ने डम्परों को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है। वहीं चाकसू थाना पुसिल ने भी बजरी से भरे दो ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त किए है। पुलिस ने देर टोंक रोड के नजदीक यह कार्रवाई की। वहीं शिवदासपुरा थाना पुलिस ने भी रात को बजरी से भरा एक डम्पर व एक ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त किया है। पुलिस की नाकाबंदी देखकर दोनों चालक अपना वाहन छोड़कर भाग निकले। मुहाना थाना पुलिस ने भी बजरी से भरा एक ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त किया है। वहीं शास्त्री नगर थाना इलाके में देर रात एक कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दो दमकलों की मदद से करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया। वहीं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव सुरेन्द्र कुमार जैन को जयपुर महानगर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लगाया गया है, जबकि झुंझुनूं के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार जैन को प्राधिकरण में सदस्य सचिव नियुक्त किया है। हाईकोर्ट प्रशासन ने 66 न्यायिक अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया