जयपुर। सहकार मार्ग पर लालकोठी सब्जी मंडी के पास आज अलसुबह ही जेडीए का बुलडोजर गरजा। भारी पुलिस जाप्ते के बीच जेडीए दस्ता यहां सरकारी जमीन पर कार्रवाई करने पहुंचा। करीब 1600 मीटर जमीन से जेडीए ने अतिक्रमण हटाने शुरू किए तो लोग विरोध में उतर आए, हालांकि भारी जाप्ता होने से लोग विरोध नहीं चला।
लक्ष्मी मंदिर तिराहा पर सौंदर्यीकरण व यातायात सुधारीकरण प्रोजेक्ट में आ रही जमीन पर जेडीए ने आज सुबह कार्रवाई शुरू की और जमीन को अपने कब्जे में लिया। कार्रवाई के दौरान संबंधित पुलिस थाने के जाप्ते के साथ जेडीए प्रवर्तन शाखा की टीम मौजूद रही।
जेडीए के स्वामित्व की जमीन
कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने इस जमीन का अलग खसरा नंबर बता विरोध दर्ज कराया, जबकि जेडीए अफसरों का कहना है कि जेडीए ने कार्रवाई खसरा संख्या 272 पर की है, जो जेडीए के स्वामित्व की जमीन है।