19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

चार मंजिला इमारत के गेटों पर ईंटों की दीवार चुनवाकर जेडीए ने कर दी सील… देखिए VIDEO

Jaipur JDA : जेडीए ने मंगलवार सुबह मुरलीपुरा में 4 मंजिला अवैध व्यावसायिक इमारत को सील कर दिया। जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने 333.33 वर्गगज में ज़ीरो सेटबेक्स पर बनी इमारत में सीलिंग की कार्रवाई की है।

Google source verification

जयपुर। जेडीए ने मंगलवार सुबह मुरलीपुरा में 4 मंजिला अवैध व्यावसायिक इमारत को सील कर दिया। जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने 333.33 वर्गगज में ज़ीरो सेटबेक्स पर बनी इमारत में सीलिंग की कार्रवाई की है। जेडीए ने पहले भी इस इमारत को सील किया था, हालांकि कोर्ट के आदेश पर सील को खुलवा लिया, पर तय समय मे अवैध निर्माण नहीं हटाने पर जेडीए ने आज फिर से इमारत को सील कर दिया।

जेडीए मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-6 क्षेत्राधिकार में मुरलीपुरा थाना मुख्य रोड पर स्थित अनुमोदित आवासीय योजना शंकर नगर , मुरलीपुरा के आवासीय भूखंड संख्या -7 क्षेत्रफल 333.33 व ग मे ज़ीरो सेटबेक्स पर जेडीए की बिना अनुमति एवं स्वीकृति के बिल्डिंग बायलॉज का गंभीर उल्लंघन करते हुए बेसमेंट सहित 4 मंजिला अवैध व्यवसायिक बिल्डिंग बनाई जा रही थी, निर्माणाधीन बिल्डिंग की कोर्ट के आदेश पर सीलमुक्त करने के बाद भी अवैध निर्माण कर्ताओं ने निर्धारित समयावधि में अवैध निर्माण नहीं हटाने पर पुनः पुख़्ता सीलिंग की कार्रवाई की गई।

अवैध निर्माण को नहीं हटाया
उन्होंने बताया कि अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग के निर्माणाधीन होने पर जून में नोटिस जारी कर अवैध निर्माण को हटाने के लिए पाबंद किया गया था, अवैध निर्माणकर्ताओं ने अवैध निर्माण नहीं हटाने पर सितम्बर में अवैध व्यवसायिक बिल्डिंग को सील किया था, लेकिन कोर्ट के आदेश पर सील खुलवा ली। अवैध निर्माण कर्ताओं ने कोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण को नहीं हटाने पर फिर से इमारत को सील किया गया।