जयपुर। जेडीए ने शुक्रवार को अलसुबह कल्याण नगर में निर्माणाधीन बेसमेंट व 3 मंजिला अवैध व्यवसायिक इमारत को सील कर दिया। वही पृथ्वीराज नगर उत्तर में 24 मीटर चौड़ी सेक्टर रोड पर बुलडोजर चलाया।
जेडीए मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन -4 में स्थित अनुमोदित आवासीय योजना कल्याण नगर -तृतीय के गैर अनुमोदित 200 वर्गगज के भूखंड पर बिना स्वीकृति -अनुमोदन के जीरो सेटबेक कर बेसमेंट व 3 मंजिला अवैध व्यावसायिक इमारत बनाई जा रही थी। इस पर जेडीए ने पहले नोटिस जारी किए। अब उक्त अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग के अवैध निर्माण पूरा होने और व्यावसायिक गतिविधियां संचालित किये जाने की संभावनाओं को देखते हुए इंजीनियरिंग विंग की सहायता से ईंटो की दीवारे चुनवाकर सीलिंग की कार्रवाई की गई।
सेक्टर रोड पर चलाया बुलडोजर
जेडीए मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि पृथ्वीराज नगर (उतर) द्वितीय स्थित स्कीम नं. एस -12 से गुजर रही 24 मीटर सेक्टर रोड (निम्बार्क मंदिर से अजमेर रोड) में क़रीब 525 मीटर लंबाई में आ रहे दुकानों, दीवारों, चबूतरे आदि अतिक्रमणों को सामूहिक अभियान के तहत ध्वस्त किया गया। स्थाई व अस्थाई निर्माण हटाकर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।