11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर

नवनियुक्त जेडीए आयुक्त रवि जैन ने संभाला कार्यभार, ये बताई प्राथमिकता… देखिए Video

Jaipur Development Authority जयपुर। नवनियुक्त जेडीए आयुक्त रवि जैन ने गुरुवार शाम को जयपुर विकास आयुक्त का पदभार संभाल लिया है। आईएएस गौरव गोयल ने उन्हें कार्यभार सौंपा। आयुक्त रवि जैन ने पदभार संभालते ही जेडीए अधिकारियों के साथ बैठक की। JDA Commissioner Ravi Jain इसमें जेडीए के कामकाज व विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली।

Google source verification

Jaipur Development Authority जयपुर। नवनियुक्त जेडीए आयुक्त रवि जैन ने गुरुवार शाम को जयपुर विकास आयुक्त का पदभार संभाल लिया है। आईएएस गौरव गोयल ने उन्हें कार्यभार सौंपा। आयुक्त रवि जैन ने पदभार संभालते ही जेडीए अधिकारियों के साथ बैठक की। JDA Commissioner Ravi Jain इसमें जेडीए के कामकाज व विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली।
जेडीसी रवि जैन ने अधिकारियों को जनता से जुड़े काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं जेडीए के प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने की बात कही है, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट्स में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड, आरओबी, द्रव्यवति नदी, आईपीडी टॉवर जैसे बड़े प्रोजेक्ट शहर में चल रहे है। इनमें अधिकतर प्रोजेक्ट्स का काम प्रगति पर है, आने वाले कुछ माह में हम इनका उद्घाटन कर सकेंगे। इन प्रोजेक्ट का मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा और इन्हें समय पर पूरा कराने की प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट्स में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।