जयपुर। मानसून में दौरान शहर में विकास कार्यों, गड्ढ़े खोदने पर रोक होती है, लेकिन जेडीए और नगर निगम ने ही विकास के नाम पर जगह—जगह गड्ढे खोद रखे है। बाहरी क्षेत्रों में नहीं, जेएलएन मार्ग जैसी मुख्य सड़क पर ड्रेनेज विकसित करने के नाम पर नाला खोद खुला छोड रखा है।
बारिश का दौर शुरू हो चुका और जेडीए शहर में अभी भी ड्रेनेज डाल रहा है, इसके लिए जगह—जगह गड्ढे खोद रखे है। तेज बारिश के दौरान पानी में ये गड्ढ़े नजर नहीं आते है, ऐसे में हादसे होने की संभावना बढ़ जाती है। जेडीए जेएलएन मार्ग पर मास्टर ड्रेनेज डाल रहा है। ऐसे ही हाल रामनिवास बाग में बने हुए है।
गोनेर रोड पर भी सड़क किनारे गड्ढ़े
गोनेर रोड पर भी मास्टर ड्रेनेज डाली जा रही है, इससे तेज बारिश में सड़क जगह—जगह से धंस गई है और बड़े—बड़े गड्ढे हो गए है।