जयपुर
वैसे तो क्रिकेट का क्रेज़ लोगों को बहुत ज्यादा होता है, खासकर यंगस्टर्स में क्रिकेट का क्रेज़ ज्यादा देखने को मिलता है। मैच शुरू होते ही लोग टीवी के सामने बैठ जाते हैं। लेकिन यह धड़ाधड़ क्रिकेट खेलप्रेमियों के लिए जितना मनोरंजन है, उससे कहीं अधिक यह सटोरियों के लिए कमाई का जरिया बन गया है। ऐसा ही एक मामला जयपुर के वैशाली नगर में सामने आया है। जहां वैशाली थाना पुलिस ने बीती रात चित्रकूट सेक्टर 3 स्थित फ्लैट से क्रिकेट पर सट्टा लगाते तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से नकदी, मोबाइल बरामद किए।
गिरफ्तार अभियुक्त सुनीत बागड़ी (36) बीकानेर, मुखराम (24) डूंगरगढ़, मनीष जैन गोपालपुरा निवासी है। तीनों ही इंग्लैंड-ऑस्टे्रलिया एक दिवसीय पर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से दो लैपटॉप, 15 मोबाइल, दो डॉन्गल, दो रिकॉर्डर, 1 एलईडी, 1 लाइन सूटकेस, 42560 रुपए बरामद किए। पुलिस के अनुसार इस संबंध में सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई की गई। बता दें कि पिछले दिनों शहर के अलग-अलग थाना इलाकों में क्रिकेट पर सट्टे की कार्रवाई को हल्की धाराओं में दर्ज करने पर तीन थानाधिकारियों को कुर्सी गंवानी पड़ी थी।