जयपुर। शहर में मंगलवार को सुबह से ही गर्मी का असर रहा। दोपहर में भी हवा में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उमस से लोग परेशान रहे। तेज धूप ने दिनभर लोगों को खूब सताया, लेकिन शाम 5 बजते ही मौसम पलटना शुरू हुआ। आसमान में बादल छाए और कुछ ही देर में तेज हवा चलने लगी। करीब 45 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवा के साथ-साथ मिट्टी उड़ने से वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानी हुई। शहरवासी अंधड़ के साथ हल्की बारिश की भी आस कर रहे थे मगर उन्हें निराशा हाथ लगी। वहीं दिन में तापमान ने फिर से दो डिग्री से अधिक की छलांग लगाई। अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी शहर में धूलभरी आंधी चलने के आसार हैं।