23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जस में दिखा जूलरी का यूनिक कॉन्सेप्ट

जस में दिखा जूलरी का यूनिक कॉन्सेप्ट

Google source verification

जयपुर

image

Nishi Jain

Apr 08, 2019

जस में दिखा जूलरी का यूनिक कॉन्सेप्ट

डेलीन्यूज
जयपुर

सीतापुरा स्थित जेईसीसी में जस के तीसरे विजिटर्स की भीड़ देखने को मिली। शो में देश -विदेश से आए विजिटर्स ने जमकर खरीदारी की। रियल एज रेयर थीम पर आधारित शो में जूलरी का यूनिक कॉन्सेप्ट देखने को मिल रहा है। जयपुर ज्वैलर्स और डिजाइनर्स ने अलग अलग कॉन्सेप्ट पर अपनी ज्वैलरी को डिजाइन किया है। इस बार फ्यूजन ज्वैलरी, थीम बेस्ड, ट्रेडिशनल , टैम्पल ज्वैलरी ने लोगों को काफी अट्रेक्ट किया है। शो में डिजाइन, मेटेरियल और कॉन्सेप्ट जूलरी में इस बार कई प्रयोग देखने को मिल रहे हैं। ज्वैलरी के यूनिक कॉन्सेप्ट में लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई।

निगार खान के मुकुट ने किया अट्रेक्ट
जस-19 में इस बार बॉलीवुड ज्वैलरी ने लोगों को अट्रेक्ट किया। बॉलीवुड ज्वैलरी में उन ज्वैलरी का डिसप्ले किया जिन्हें सेलीब्रिटी ने मूवी में यूज किया हैं। वीर मूवी में जैकी श्रॉफ ने पहनी ज्वैलरी , ताजमहल में निगार खान का मुकुट और ज्वैलरी तथा सलमान खान ने वीर में पहना हुआ हार भी शामिल है। इसके अलावा विदेशी कॉन्सेप्ट में ब्राजील की गोल्ड ग्रास से बनी ज्वैलरी का भी डिस्प्ले किया गया।

230 ग्राम का नकक्षिका नेकलेस

डिजाइनर अजय अग्रवाल ने बताया कि नकक्षिका नेकलेस पोल्की और रियल एमरल्ड का बना हुआ है। ये करीब 230 ग्राम का है जो पूरा हेंडमेंड है । इसमें एम्बोसिंग तकनीक यूज की गई है।

गल्र्स को पंसद आई गोल्ड वॉच
जस में कुछ स्टॉल में गोल्ड वॉच भी देखने को मिली । डिजाइनर रितिका डागा ने बताया कि प्योर गोल्ड वॉच विद्थ डायमण्ड करीब 1 लाख 70 हजार रुपए की है। जिसका वजन करीब 30 ग्राम है। इसमें डॉयल पर डायमण्ड का यूनिक वर्क है।

फिरोजी मीना का जडाऊ पोल्की सेट

इस बार जस में फिरोजी रंग के मीना के सेट ने महिलाओं को काफी अटै्रक्ट किया । यह सेट पूरा रॉयल और ट्रेडिशनल लुक में है। जिसमें अनकट डायमण्ड लगे हुए है। सेट में मीनाकारी का यूनिक अंदाज देखने को मिला । इस सेट की कीमत लगभग 14 लाख के आस पास है।

एमरल्ड की राजस्थानी पनिहारनों ने किया रोमांचक
जस -19 की एक स्टॉल में एमरल्ड की 12 पनिहारनों ने जयपुराइटस क ो काफी रोमांचित किया । एमरल्ड की राजस्थानी रॉयल वुमन के ड्रेसअप में मटकी ले जाते हुए रुप में कटिंग की गई है। ऐसे करीब 12 पीस है जिसमें अलग अलग तरह से पनिहारनों को बताया है।