पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी जयपुर (Pandit Jawaharlal Nehru Bal Sahitya Academy Jaipur) की ओर से जवाहर कला केंद्र (Jahawar Kala Kendra) में आयोजित तीन दिवसीय जवाहर बाल साहित्य महोत्सव (Jawahar Bal Sahitya Utsav) का गुरुवार को धूमधाम से समापन हुआ। राजस्थान दिवस (Rajasthan Diwas) के अवसर पर राजस्थानी गायन और लोक नृत्य की प्रस्तुतियों का कला प्रेमियों ने आनन्द लिया। इस दौरान मांगणियार गायन, घूमर, चरी नृत्य और कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी गई। बाड़मेर से पहुंचे देऊ खां, लाडु खां, रइस खां, मुस्ताक खां और अशरफ खां ने केसरिया बालम,पधारो म्हारे देश,निम्बूड़ा, झिरमिर बरसे मेघ,सरीखे राजस्थानी गीत पेश किए। जयपुर के प्रकाश शर्मा और उनके साथियों ने घूमर, कालबेलिया आदि लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष इकराम राजस्थानी्र सचिव राजेन्द्र मोहन शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता, साहित्यकार प्रदीप सैनी, कहानीकार सरोज शर्मा,निशांत भारद्वाज व अन्य कला प्रेमी मौजूद रहे। इकराम राजस्थानी ने कहा कि पंडित नेहरू ने जिस तरह देश में उच्च आदर्श स्थापित किए उन्हें नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए अकादमी प्रयासरत रहेगी। अकादमी की ओर से पहला पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया है आगे भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे।