जयपुर। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने शुक्रवार को तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। इन तीनों ही अवैध कॉलोनियों में जेडीए ने दिसम्बर में भी कार्रवाई की थी।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 14 के चाकसू में छह बीघा भूमि पर गोकुल वाटिका नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह ग्राम तितरिया में आठ बीघा भूमि पर निर्माण नगर प्रथम नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इनके अलावा ग्राम फतेहपुरा में आठ बीघा भूमि पर बस रही अवैध कॉलोनी को भी ध्वस्त किया।