जयपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात में भाजपा के पुन: सत्ता वापसी की दावा किया है। नड्डा ने कहा कि गुजरात की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में निर्णायक जीत के लिए एक तरफा वोट दिया है। जयपुर एक दिवसीय दौरे पर आए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि गुजरात का चुनाव भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एकतरफा चुनाव है। गुजरात की जनता प्रधानमंत्री के प्रति अटूट विश्वास व अथाह प्रेम रखती है। विकास के काम गुजरात में हुए हैं, भूपेंद्र पटेल ने उन्हें अमलीजामा पहनाया है। इन सबके प्रति गुजरात की जनता ने निर्णय किया है कि भाजपा को एक तरफा आशीर्वाद दें।