जयपुर .
अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम और आरक्षण के मुद्दे को लेकर बीजेपी से नाराज चल रही राजपूत करणी सेना 27 अक्टुबर को जयपुर में आयोजित सम्मेलन में फैसला करेगी कि किस दल का समर्थन किया जाए। राजस्थान में 12 लाख सदस्यों का दावा करने वाले करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने आज चूरू जिलामुख्यालय स्थित निजी होटल में पत्रकारों से वार्ता कर 27 अक्टुबर को होने वाले सम्मेलन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 27 अक्टुबर को जयपुर में प्रदेश के चूरू, झुन्झुनु, दौसा और जयपुर 4 जिलों की जयपुर में रैली होगी…. जिसमें इतिहास का विखण्डन रोकने, आरक्षण की समीक्षा करने और एससी/एसटी एक्ट के प्रावधानों में किये गये बदलावों को रोकने का निर्णय लिया जायेगा। कालवी ने दावा किया कि अब करणी सेना उस स्थिति में है कि किसी भी सरकार पर दवाब बना सके। उन्होंने एससी एसटी एक्ट के बारे में कहा कि उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती के 29 अक्टूबर 2007 को लागू किये गए अधिनियम में जांच से पहले गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं था। उसी तर्ज पर यह अधिनियम देश में लागू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए… जिसका समर्थन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता भी कर रहे है।