जयपुर।Actress Minal Vaishnav: मुंबई जाकर अभिनेत्री बनने का सपना तो हर लड़की देखती है, लेकिन उन्हीं के सपनों को ‘उड़ान’ मिलती है, जिसके मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा होता है। ऐसी ही शख्सियत है टीवी अभिनेत्री (tv actress) मीनल वैष्णव, जो पिछले 9 वर्ष से छोटे पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवा रही हैं। मीनल राजस्थान के राजसमंद जिले के कांकरोली की रहने वाली हैं।
मीनल ने बताया, जब 18 वर्ष की थी तो घरवाले मेरी शादी करना चाहते थे, लेकिन मैं आगे पढ़ना चाहती थीं। अपने सपने को पूरा करने के लिए बहुत सारी लड़ाइयां लड़ने के बाद आखिर घरवालों को मेरी जिद के सामने झुकना पड़ा। मीनल के पिता शेखर वैष्णव अब अपनी बेटी के काम से खुश हैं। उन्होंने बताया, मीनल के दिल में दया भाव है। वह सबके लिए हमेशा अच्छा सोचती है। आज वह जिस मुकाम पर है, सिर्फ अपनी प्रतिभा के बूते हैं। मुझे उम्मीद है वो बहुत आगे जाएगी।
अभिनेत्री ने बताया, मैं मुंबई में जॉब करती थी। मेरे दोस्तों ने मुझे ऑडिशन देने को कहा। एक बार एक दोस्त मुझे जबरदस्ती ऑडिशन दिलाने ले गया। किस्मत से उसमें मैं पास हो गई और टीवी की दुनिया में मेरा सफर शुरू हो गया।
मीनल ऐसे शो करना पसंद करती हैं, जिसमें समाज के लिए कोई सकारात्मक संदेश छिपा हो। मीनल ने बताया, वेब सीरिज के कई ऑफर आए, लेकिन ठुकराने पड़े, क्योंकि उनमें समाज के लिए कोई सकारात्मक संदेश नहीं था। ये ही वजह है कि ‘सास-बहू’ जैसे टीवी शो को न मैं देखना पसंद करती हूं और न ही इनमें काम करना।’ बालाजी शो के किये 2010 में मुझे चुना गया था। मैंने मना कर दिया। मैं ऐसे शो नहीं करना चाहती जिस में मुझे भीतर से ख़ुशी ना मिले। मेरे लिए पैसा कमाना जरूरी नहीं है। समाज को कुछ देने की ख्वाहिश है। इस समय मीनल दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ शो के तीसरे सीजन में व्यस्त है। वे शो के तीसरे सीजन में डॉ.स्नेहा का किरदार निभा रही हैं। स्नेहा अपने डॉक्टर के किरदार से ग्रामीणों की मदद करती थी, लेकिन इस सीजन में उसका दायरा और बढ़ गया है। मीनल ने बताया कि रियल लाइफ में भी मैं स्नेहा की तरह ही सोशल हूं। हमारी विचारधारा एक जैसी है। सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हूं।