उत्तराखंड के ऋषिकेश में प्रशासन ने लक्ष्मण झूला पर अस्थायी रूप से आवाजाही रोक दी है. दरअसल, राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. लक्ष्मण झूला कई साल पुराना है. एहतिहात के तौर पर प्रशासन ने इस पर आवाजाही को रोकने का फैसला किया. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि लक्ष्मण झूला अब और ज्यादा भार सहन नहीं कर सकता, क्योंकि पुल के ज्यादातर हिस्से बहुत कमजोर हो गए हैं या गिरने की स्थिति में पहुंच गए हैं. इसकी वजह से पुल का एक हिस्सा झुका हुआ सा महसूस होता है. ये पुल करीब सौ साल पुराना हो चुका है और अब इस पुल को लोगों की आवाजाही समेत सभी तरह के यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.