19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

देर रात प्रदेश के कई जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके

देर रात प्रदेश के कई जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके

Google source verification

जयपुर

image

Mamta Berwa

Jun 06, 2019

प्रदेश के कई जिलों बुधवार रात 10:30 करीब बजे भूंकप के झटके महसूस किए गए। राजस्थान में कोटा, सिरोही, पाली, डूंगरपुर, उदयपुर में भूकंप के झटके आए। इस दौरान जिलों में लोग सहम गए और घरों से बाहर आ गए..वहीं, सिरोही के सरूपगंज से एक बच्ची के छत से गिर जाने की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि भूकंप के दौरान अफरा तफरी में बच्ची छत से गिरी गई। बच्ची परिवार के साथ छत पर सो रही थी। इस दौरान भूकंप के झटके महसूस होने पर अचानक उठकर भागी थी। इस दौरान वह छत से गिर गई। बच्ची गिरने से सिर में गम्भीर चोट लगी है। बच्ची को तुरंत सरूपगंज अस्पताल ले जाया गया। मामला सिरोही के सरूपगंज के इंदिरा कॉलोनी का बताया जा रहा है…पाली शहर में भी बुधवार देर रात भूकंप के झटके महसूस हुए। जिले के आस-पास के गांव में भी भूंकप की सूचना है। पाली जिले के सुमेरपुर कस्बे में भी बुधवार रात 10 बजकर 30 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए। एकबारगी तो लोग समझ भी नहीं पाए। बाद में लोग इसे लेकर एक-दूसरे से चर्चा करते रहे। इसके चलते लोग दहशत में रहे। भूकंप झटके महसूस होने के बाद लोग डरकर अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि अभी तक जान माल की नुकसान खबर नहीं है..उदयपुर शहर में बुधवार की रात को भूकंप के झटके महसूस हुए। शहर में अलग-अलग स्थानों पर लोग झटका महसूस करते ही घरों से बाहर निकल गए। कई स्थानों पर लोगों को एकाएक महसूस हुआ कि भूकंप आया। शहर में जगह-जगह पर भूकंप का असर सामने आया। हालांकि, अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है..सिरोही में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सिरोही व आबूरोड सहित जिले के अधिकांश कस्बों व गांवों में बुधवार रात भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। इससे लोग दहशत के मारे घरों से बाहर निकल आ..खबर मिली है की प्रदेश के डूंगरपुर जिले में भी भूकम्प महसूस हुआ है। हालांकि भूंकप के हल्के झटके लगने की बात सामने आई है। रात 10 बजकर 32 मिनट में पांच से सात सेकेण्ड तक कंपन्न महसूस हुआ। वहीं, टेबलों पर कम्प्यूटर आदि हिलने लगे। अधिकांश लोगों को भूंकप का अहसास नहीं हुआ।