जयपुर . करधनी थाना इलाके में बिंदायका के विजयपुरा-नानोसर गांव में बनी जेडीए कॉलोनी में रोशनी के लिए नगर निगम ( nagar nigam Jaipur ) द्वारा लगायी गई एक दर्जन से अधिक विद्युत खंभों पर लगी कीमती एलईडी लाइटों ( LED light ) को स्टैण्ड सहित बदमाश रात्रि में खोल ले गये। जेडीए कॉलोनी में प्रकाश व्यवस्था के लिए नगर निगम ( nagar nigam ) ने कुछ माह पूर्व विद्युत खंभों पर सिंगल फेज केबल लगाकर एलईडी लाईटें लगवायी थी। बदमाश बिजली आपूर्ति काटकर स्टैण्ड सहित 15 एलईडी लाईटों को चुरा ले गये। जिसकी शिकायत लोगों ने करधनी थाना ( kardhni thana jaipur ) पुलिस ( Jaipur Police ) को दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जेडीए कॉलोनी में पुलिस गश्त नही होने से आये दिन चोरी की वारदातें बढ़ी है। लोगों ने पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम विकास कुमार शर्मा को ज्ञापन भेजकर रात्रि में पुलिस गश्त बढवाने की मांग की। कॉलोनीवासियों ने बताया कि चार वर्ष तक लगातार नगर निगम,जेडीए एवं जनप्रतिनिधियों के चक्कर काटने के बाद तीन माह पहले जेडीए कॉलोनी में हजारों रूपयों की लागत से एलईडी लाइटें लगी थी।