13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

लेवल.1 के 689 अभ्यर्थियों को नियुक्ति का इंतजार

प्रारंभिक शिक्षा विभाग लेवल.1 में 15500 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए कट ऑफ जारी होने के बाद जयपुर जिले में करीब 689 अभ्यर्थियों को अपनी नियुक्ति का इंतजार है।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

May 22, 2022


जिला परिषद ने अब तक प्रारंभिक शिक्षा को नहीं भेजी सूची’
जयपुर।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग लेवल.1 में 15500 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए कट ऑफ जारी होने के बाद जयपुर जिले में करीब 689 अभ्यर्थियों को अपनी नियुक्ति का इंतजार है। प्रदेश के अन्य जिलों में जहां इसकी प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है वहीं जयपुर जिले के प्रारंभिक शिक्षा विभाग को जिला परिषद से इस संबंध में कोई दिशा निर्देश ही नहीं मिले हैं ऐसे में इन अभ्यार्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया का कार्य अब तक अटका पड़ा है।
जानकारी के मुताबिक इन अभ्यार्थियों को इस माह के अंत तक नियुक्ति देने के निर्देश सरकार की ओर से दिए गए थे। जिसके बाद प्रदेश के सभी जिले इसकी तैयारियों में जुट गए और अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का एक बार फिर से भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। गौरतजब है कि नियुक्ति प्रक्रिया का काम प्रारंभिक शिक्षा विभाग व जिला परिषद को मिलकर करना है। जिला परिषद के निर्देशन में में डीईओ प्रारंभिक की टीम को यह काम करना है ऐसे में कई जिलों में जो जिला परिषद ने सर्कुलर तैयार करने के साथ ही आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है लेकिन जयपुर जिला इसमें पीछे चल रहा है। नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के लिए दस्तावेज जांच सहित अन्य काम होना है, अनुमोदन जिला परिषद करेगी। पूर्व में दोगुने अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन हो चुका है। जिनकी फाइल बीकानेर निदेशालय भेजी गई थी।
वहां से अब जिले के विभाग को 689 अभ्यर्थियों के नामों की सूची भेजी गई है। जिले में ऐसा कोई अभ्यर्थी सामने नहीं आया है जिसने एक समय में कई डिग्रियां ली हैं। फिर भी निदेशालय डिग्रियों की जांच करवा रहा है।
इनका कहना है
जयपुर जिले मेे 689 अभ्यार्थियों को नियुक्ति दी जानी है लेकिन जिला परिषद से हमारे पास अभी इस संबंध में कोई निर्देश नहीं आए हैं। परिषद से जो गाइडलाइन आएगी उसी के मुताबिक आगे की प्रक्रिया की जाएगी।जिला स्थापना समिति से अनुमोदन के बाद ही नियुक्ति और पदस्थापना आदेश जारी किए जाएंगे।
जेएन मीणा, डीईओ प्रारंभिक शिक्षा।