जयपुर। डीएमके प्रमुख करुणानिधि का मंगलवार काे चेन्नर्इ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वो 94 साल के थे। करुणानिधि का जन्म 3 जून 1924 काे तिरुकुवालाई गांव में हुआ। बचपन में उन्हें लोग दक्षिणमूर्ति कहकर बुलाते थे। करुणानिधि पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और 12 बार विधानसभा सदस्य रहे।