12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल मानसरोवर बना राज्य का पहला डिजिटल स्कूल

मानसरोवर स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रदेश का पहला डिजिटल स्कूल बन गया है। इस स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। ऐसे में अब अभिभावकों को अपने बच्चों के एडमिशन के लिए स्कूल आने की जरूरत नहीं होगी वह अपने घर बैठे ही मोबाइल या कम्प्यूटर पर आवेदन प्रोसेस को पूरा कर सकेंगे।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 14, 2022

डिजिटल हुए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल
मानसरोवर स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल बना राज्य का पहला डिजिटल स्कूल
एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह से हुआ ऑनलाइन
अभिभावकों को अब स्कूल आने की नहीं होगी जरूरत
घर बैठे मोबाइल या कम्प्यूटर से कर सकेगा पूरा प्रोसेस
स्कूल के लिए अलग से मोबाइल एप भी
कोविड काल में ऑनलाइन क्लास, ऑनलाइन एग्जाम और अन्य जरूरी प्रकिया एप से की गई पूरी
एमएनआई स्थित विद्यार्थी दर्पण से किया स्कूलों का डिजिटलीकरण

जयपुर, 14 जून। मानसरोवर स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रदेश का पहला डिजिटल स्कूल बन गया है। इस स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। ऐसे में अब अभिभावकों को अपने बच्चों के एडमिशन के लिए स्कूल आने की जरूरत नहीं होगी वह अपने घर बैठे ही मोबाइल या कम्प्यूटर पर आवेदन प्रोसेस को पूरा कर सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक जयपुर के मानसरोवर में स्थापित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में इस शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए रिक्त मात्र 58 सीटें उपलब्ध थीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनु चौधरी ने बताया कि इन रिक्त सीटों के लिए प्रवेश के लिए बहुत अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। स्कूल में प्रवेश की संबंधित पूरी प्रकिया ऑनलाइन थी। उन्होंने बताया कि आवेदकों ने क्यू आर कोड और स्कूल वेबसाइट पर जाकर एडमिशन के लिए आवेदन किया और स्कूल से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की।
स्कूल के लिए अलग से मोबाइल एप भी
मानसरोवर के इस स्कूल के लिए मोबाइल एप भी बनी हुई है जिसको विद्यार्थी दर्पण की तरफ से उपलब्ध कराया गया है। इस मोबाइल एप को छात्र और अभिभावक पिछले सत्र से ही उपयोग में ले रहे हैं। इस मोबाइल एप के माध्यम से ही कोविड काल में ऑनलाइन क्लास, ऑनलाइन एग्जाम और अन्य जरूरी प्रकिया पूरी हुई है। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस मोबाइल एप में छात्र एवं उसकी कक्षा से जुड़ी हुए सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं। इस एप के माध्यम से छात्रों को स्कूल में होने वाले सभी कार्यक्रमों की अपडेट और जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। एमएनआईटी स्थित विद्यार्थी दर्पण के माध्यम से सरकारी स्कूलों का डिजीटलीकरण संभव हो पाया है।
लोगों में स्कूल में प्रवेश के लिए जबरदस्त रुझान
गौरतलब है कि महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश के लिए लोगों का जबरदस्त रुझान है। इन विद्यालयों की लोकप्रियता का आलम यह है कि स्कूल में रिक्त सीटों के लिए 50 गुना तक आवेदन विद्यालय प्रशासन के पास आते हैं जिसमें वे लॉटरी के माध्यम से आवेदकों को सीट उपलब्ध करवाते हैं।