केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में धारा 35 ए को खत्म करने के लिए जल्द कोई बड़ा फैसला कर सकती है। इसी क्रम में भाजपा नेतृत्व 30 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेगा। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में राज्य में धारा 35 ए को हटाए जाने के बाद उत्पन्न होने वाली स्थितियां पर विचार होगा। विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। भाजपा के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए पार्टी इसके कानूनी पहलुओं पर भी चर्चा करेगी।