जयपुर/बांसवाड़ा
बांसवाड़ा में पेयजल के हालात जानने के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने शुक्रवार को बैठक ली। बैठक के दौरान मंत्री सहित कुशलगढ़ विधायक संकटग्रस्त गांवों के नाम बताते रहे, लेकिन अधिकारी आंकड़े ही पेश करते रहे। आखिर मंत्री को यह कहकर चेतावनी देनी पड़ गई कि उत्तर देने से पहले एक बार सोच लें। कलक्ट्री सभागार में जिला कलक्टर आशीष गुप्ता और कुशलगढ़ विधायक रमीला खडिय़ा की मौजूदगी में हुई बैठक के आरंभ में राज्यमंत्री ने आंबापुरा-बदरेल क्षेत्र में जल संकट और विभागीय व्यवस्थाओं की जानकारी ली।