जयपुर. शहर के 28 यंग और क्रिएटिव डिजाइनर्स अपने अलग-अलग डिजाइंस को 28 मॉडल्स के जरिए शोकेस करेंगे। रेनेसां थीम पर प्रदर्शित होने वाले इस कलेक्शन में कलर कॉम्बिनेशन और उस ऐरा की स्टाइल को रिप्रजेंट किया जाएगा। मौका होगा, 13 अगस्त को होने वाले मिस राजस्थान के फिनाले का। जहां 28 फाइनलिस्ट मॉडल रेनेसेंस थीम पर बने कलेक्शन को प्रस्तुत करेंगी।
बिड़ला ऑडिटोरियम में होने वाले मिस राजस्थान के फिनाले में ‘कैटवॉक विथ डिजाइनर्सÓ फैशन शो होगा। इस शो का फस्र्ट लुक सी-स्कीम स्थित एक डिजाइन इंस्टीट्यूट में लॉन्च किया गया। इस मौके पर इटली बेस्ड डिजाइनर नरिशंत मौजूद थे, उन्होंने इस थीम पर की गई उनकी रिसर्च को यंग डिजाइनर्स के बीच साझा किया। नरिशंत ने कहा कि पुनर्जागरण या ‘रेनेसांÓ यूरोप में मध्यकाल में आए एक सांस्कृतिक आन्दोलन को कहा जाता है। यह आन्दोलन इटली से आरम्भ होकर पूरे यूरोप तक फैल गया था।
राम यादव और वर्षा मालपानी ने बताया कि यंग डिजाइनर्स ने अपने डिजाइन गारमेंट में गोटापत्ती, कढ़ाई का प्रयोग करते हुए इन्हें रेनेसां पीरियड के स्टाइल में बनाने का प्रयास किया है। इस मौके मिस राजस्थान के डायरेक्टर योगेश मिश्रा और नीमिषा मिश्रा ने कार्यक्रम की जानकारी दी और पेजेंट का पोस्टर लॉन्च किया गया।