3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

मिस राजस्थान: मॉडल्स ने डांस, एक्टिंग और सिंगिंग में दिखाया टैलेंट

टैलेंट राउंड में 28 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने दी परफोर्मेंस

Google source verification

जयपुर. ब्यूटी पैजेंट में सिर्फ रैम्प वॉक ही टैलेंट पेश करने का उचित माध्यम नहीं होता, यहां टैलेंट सिंगिंग, एक्टिंग, डांस और पेंटिंग के जरिए भी अभिव्यक्त हो सकता है। कुछ ऐसा ही नजारा फ्यूजन गु्रप की ओर से आयोजित मिस राजस्थान के टैलेंट राउंड में देखने को मिला। आश्रम मार्ग स्थित एक गार्डन में हुए कार्यक्रम 28 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने अपने क्रिएटिव टैलेंट को पेश किया।

 

जूही व्यास ने वायलिन प्ले कर टैलेंट को दर्शाया। बॉलीवुड धुनों को जूही ने बेहद आकर्षक अंदाज में सभी के सामने पेश किया। कार्यक्रम में जजेज के रूप में योगेश मिश्रा, निमिशा मिश्रा, पूजा अग्रवाल, शिशिर गोयल, ऋ षि मिगलानी, भीम सिंह, एक्टर श्रवण सागर सहित कई जाने-माने लोग मौजूद थे।

 

सिखाया सेल्फ डिफेंस
योगिता चौधरी ने सेल्फ डिफेंस के अंदाज को दिखाते हुए कराटे के कई स्टेप्स सभी के सामने करके दिखाए। उन्होंने कहा कि सभी गल्र्स को सेल्फ डिफेंस के लिए किसी ना किसी गेम्स से जुडऩा चाहिए। सताक्षी गोधा ने अपने पेंटिंग टैलेंट के जरिए क्रिएटिव आइडियाज को शोकेस किया।

 

होगा ग्रूमिंग सेशन
मिस राजस्थान के तहत बुधवार को इटली-मिलान से आई डिजाइनर नरिशंत की टीम फाइनलिस्ट से रूबरू होंगी और फैशन व वॉक से संबंधित टिप्स देंगे। वहीं एक्ट्रेस संजना सेन ने फाइनलिस्ट को कैमरा फेसिंग के बारे में जानाकरी देंगी। गुरुवार को फाटोजनिक राउंड आयोजित होगा।