8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर

Monsoon Rain : गुलाबी नगर में आज सवेरे से ही झमाझम, जमकर बरस रहे मेघ

– राजधानी जयपुर में आज सवेरे से ही मूसलाधार बारिश का दौर जयपुर। प्रदेश में इन दिनों मानसूनी मेघ पूरी तरीके से मेहरबान हैं। राजधानी जयपुर में आज सवेरे से मेघ छाए रहे और सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे मौसम में ठंडक घुल गई और बारिश की वजह से […]

Murari

Sep 05, 2024

– राजधानी जयपुर में आज सवेरे से ही मूसलाधार बारिश का दौर

जयपुर। प्रदेश में इन दिनों मानसूनी मेघ पूरी तरीके से मेहरबान हैं। राजधानी जयपुर में आज सवेरे से मेघ छाए रहे और सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे मौसम में ठंडक घुल गई और बारिश की वजह से लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी बारिश का दौर अभी पूरे प्रदेश में जारी रहेगा। कई स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है। वहीं आज सवेरे जयपुर में बारिश होने से सड़कों पर पानी बह निकला।

मौसम विभाग के अनुसार, आज अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, दौसा, डीग, धौलपुर, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, करौली टोंक, और सवाई माधोपुर जिलों में मानसूनी मेघ जमकर मेहरबान रहेंगे। इन दिनों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है। भीलवाड़ा जिले में बारिश का दौर लगातार गति पकड़े हुए हैं। बुधवार रात हुई तेज बारिश से फुलियाकला क्षेत्र का सणगारी गांव का सरकारी स्कूल गुरुवार सुबह तालाब के रूप में नजर आया। ऐसे में शिक्षक दिवस का जोश शिक्षकों में सुबह ठंडा ही रहा।

आज सवेरे राजधानी जयपुर में मानसूनी बादल छाए हुए थे। बारिश का क्रम करीब सात बजे से शुरू हुआ, जो खबर लिखे जाने तक जारी है। पूरे शहर में हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि बारिश से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सवेरे घर से निकलने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का यह दौर जयपुर में अभी जारी रहने की संभावना है।

बीसलपुर डेम भी लबालब के करीब

गुलाबीनगर का कंठ तर कर रहे बीसलपुर डेम से आगामी दिनों में खुशखबर आने वाली हैं बांध में त्रिवेणी से हो रही पानी की बंपर आवक के चलते बांध जल्द ही छलकने वाला है। पिछले 24 घंटे में बांध का जलस्तर 29 सेंटीमीटर बढ़ा है वहीं अब इतनी ही पानी की आवक होते ही बांध पर लगे हूटर बजने शुरू हो जाएंगे।