8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए प्रदेश भर से मिल रहा समर्थन

अहिंसा यात्रा के दौरान प्रदेशभर का दौरा कर 5 दिवसीय प्रवास पर जयपुर पहुंचे लुनिया

Google source verification

जयपुर। गौ वंश को राष्ट्रीय पशु घोषित करो अभियान संयोजक हिन्दू युवारत्न गौ रक्षक विनायक अशोक लुनिया 18 नवंबर से राजस्थान प्रदेश का दौरा कर आज 5 दिवसीय प्रवास पर जयपुर पहुंचे है। जहां श्री लुनिया ने गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करो अभियान के तहत जयपुर विधायक अशोक लाहोटी एवं गंगानगर विधायक गुरमीत सिंह कूनेर से मुलाक़ात कर समर्थन हासिल किया। श्री लुनिया ने मीडिया को बताया कि वह 18 अगस्त 2022 से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र का दौरा कर के इसी माह 18 नवंबर को राजस्थान में झालावाड़ से होते हुए आज जयपुर पहुंचे है जहाँ आज विधायक द्वय से मुलाक़ात कर समर्थन प्राप्त किया वहीं आगामी दिनों में 50 से अधिक विधायकों से समर्थन मांगने हेतु मुलाक़ात करेंगे। आगे श्री लुनिया ने बताया कि वह देश भर के 4980 विधानसभा एवं विधान परिषद के सदस्यों सहित लोकसभा व राज्यसभा के 788 सदस्यों से मुलाक़ात करेंगे। आगे जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान से आगे वह हरियाणा, पंजाब, दिल्ली राज्यों का दौरा कर वहां के विधायक सांसदों से समर्थन मांगेंगे।

लोकसभा अध्यक्ष ने भी दिया समर्थन

श्री लुनिया ने कहा कि वह राजस्थान प्रवास के दौरान कोटा में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम जी बिरला से मुलाक़ात कर गौ वंश को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए समर्थन मांगा जिस पर लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने गौ संरक्षण अभियान के पूरा समर्थन रखने के साथ ही अभियान को सदन पटल तक पहुंचाने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

अब तक 500 से अधिक जनप्रतिनिधियों का प्राप्त हुआ समर्थन

श्री लुनिया ने बताया कि अब तक मध्यप्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान के साथ ही कुछ अन्य राज्यों से मिलकर 500 से अधिक विधायकों – सांसदों से समर्थन प्राप्त हो चुका है व जल्द ही देश भर के माननीय 4980 विधायकों एवं 788 सांसदों से मुलाक़ात कर सभी का समर्थन प्राप्त कर राष्ट्रपति महोदया को गौ वंश को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए समर्थन पत्रों के साथ ज्ञापन देंगे।