कौन होगा भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष? कौन लेगा निवर्तमान हो रहे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की जगह? कौन होगा जो नंबर 1 पोज़िशन पर रहकर संगठन को देगा और मजबूती? सवाल कई सारे हैं जो इस वक्त राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक में सबसे ज़्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बीच भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के कई संभावितों में राजस्थान के भी तीन नेताओं के नाम प्रमुखता से लिए जा रहे हैं। इनमें पूर्व राज्य सभा सांसद ओम माथुर, राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और चौंकाने वाले नाम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के नाम शामिल हैं।