जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University ) के डिपार्टमेंट ऑफ विजुअल आर्ट (Department of Visual Art) और ललित कला अकादमी नई दिल्ली (Lalit Kala Academy] New Delhi) की ओर से मंगलवार को जयपुर में छह दिवसीय नेशनल पेन्टिंग कैंप का आगाज होगा। कैम्प में जयपुर सहित दिल्ली, तेलंगाना, उड़ीसा और कोलकाता के 15 वरिष्ठ और युवा कलाकार यहां छह दिन रहकर अपनी सतरंगी कलात्मक अभिव्यक्ति को कैनवास पर जीवंत करेंगे।
फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट की डीन अंजलिका शर्मा और विजुअल आर्ट डिपार्टमेंट के विभागध्यक्ष रजत पंडेल ने कि ये अनूठा कला शिविर 14 से 19 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान देश भर से आए 15 कलाकार फाइन आर्ट परिसर में सुबह से शाम तक कैनवास पर अपनी अपनी अभिव्यक्ति को मूर्त रूप देंगे। शिविर का उद्घाटन मंगलवार 14 मार्च को सुबह 11.30 बजे किया जाएगा। राजस्थान विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर राजीव जैन और केन्द्रीय ललित कला अकादमी के सचिव रामकृष्ण वेदाला मुख्य अतिथि होंगे।