27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

National Painting Camp – राजस्थान विवि में बिखरेंगे कला के रंग

राजस्थान यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ विजुअल आर्ट (Rajasthan University's Department of Visual Art ) और ललित कला अकादमी, नई दिल्ली (Lalit Kala Academy, Delhi) मिलकर जयपुर में छह दिवसीय नेशनल पेन्टिंग कैंप (National Painting Camp) आयोजित करने जा रहे हैं। यह पहला मौका है जब फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट डिपार्टमेंट की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जयपुर सहित दिल्ली, तेलंगाना, उड़ीसा और कोलकाता के 15 वरिष्ठ और युवा कलाकार यहां छह दिन रहकर अपनी सतरंगी कलात्मक अभिव्यक्ति को कैनवास पर जीवंत करेंगे।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 11, 2023

राजस्थान यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ विजुअल आर्ट (Rajasthan University’s Department of Visual Art ) और ललित कला अकादमी, नई दिल्ली (Lalit Kala Academy, Delhi) मिलकर जयपुर में छह दिवसीय नेशनल पेन्टिंग कैंप (National Painting Camp) आयोजित करने जा रहे हैं। यह पहला मौका है जब फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट डिपार्टमेंट की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जयपुर सहित दिल्ली, तेलंगाना, उड़ीसा और कोलकाता के 15 वरिष्ठ और युवा कलाकार यहां छह दिन रहकर अपनी सतरंगी कलात्मक अभिव्यक्ति को कैनवास पर जीवंत करेंगे।
फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट की डीन अंजलिका शर्मा और विजुअल आर्ट डिपार्टमेंट के विभागध्यक्ष रजत पंडेल ने बताया कि यह अनूठा कला शिविर 14 से 19 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन 14 मार्च को सुबह 11.30 बजे होगा। राजस्थान विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर राजीव जैन और केन्द्रीय ललित कला अकादमी के सचिव रामकृष्ण वेदाला मुख्य अतिथि होंगे और जाने-माने कलाकार, डिजाइनर और शिक्षाविद् प्रो.चिन्मय मेहता विशिष्ट अतिथि होंगे।

 

यह भी पढ़ें – चुनौतियों को दूर कर अपना मुकाम बना रही महिलाएं- डॉ. वीना शर्मा

 

आर्ट कैंप में ये कलाकार लेंगे भाग
आर्ट कैंप के कन्वीनर थॉमस जॉन कोवूरकोवूर, कॉर्डिनेटर सुमित सेन और कमलेश व्यास ने बताया कि इस कैंप में लखनऊ से रासबिहारी साहा और उमेन्द्र प्रताप सिंह, दिल्ली के दिनेश कुमार राम और तीर्थंकर बिस्वास, तेलंगाना के एस विजय कुमार, उड़ीसा के गिरीश चंद बेहरा, गवर्नमेंट आर्ट कॉलेज कोलकता के पूर्व प्रधानाचार्य तथा ललित कला अकादमी कोलकता के पूर्व सचिव मनोज सरकार, जयपुर के सुमित सेन, शुभांकर बिस्वास, जयंत गुप्ता, निधि पालीवाल, भीमांशु पंडेल, नेहल वर्मा, मेघा हर्षा और संदीप कुमार मेघवाल कलाकार के रूप में भाग लेंगे।