जहां एक और कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष को सौप दिया है। जहां एक और पार्टी कर्नाटक और गोवा में राजनीतिक उठापटक से झूझ रही है तो वहीं पार्टी मौजूदा समय में एक तरह से नेतृत्व विहीन है। वहीं अब सिद्दधू के इस्तीफे के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरु हो गया है। हरियाणा सरकार के मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज ने भी सिद्दू पर निशाना साधा और कहा कि सिद्धू बीजेपी का रिजेक्टेड माल हैं। बड़बोले बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले अनिल विज ने कहा कि जो बीजेपी से रिजेक्ट हो जाता है वह किसी भी पार्टी में फिट नहीं बैठ सकता है। फिर चाहे सिद्धू इस्तीफा दें या कुछ भी हो लेकिन वे रहेंगे हमेशा रिजेक्टेड माल…आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्दू जुलाई 2016 में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. सिद्धू पर अनिल विज पहले भी हमला करते रहे हैं. इससे पहले मई महीने में अनिल विज ने कहा था कि सिद्धू के सामने अब सिर्फ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी में शामिल होने का मौका बचा है।