जयपुर। राजधानी जयपुर के मानसरोवर मेट्रो स्टेशन पर आज सुबह से अवैध निर्माणों पर जेडीए की कार्रवाई जारी है। मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से रजत पथ तक एक के बाद एक अवैध निर्माण पर पीला पंजा चल रहा है। जयपुर विकास प्राधिकरण मानसरोवर क्षेत्र में 600 से ज्यादा अवैध निर्माण तोड़ेगा। इनमें ज्यादातर दुकानें शामिल हैं। किसी भी विरोध की आशंका को देखते हुए मौके पर सैकड़ों की संख्या में पुलिसवाले भी मौजूद हैं। न्यू सांगानेर रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि व्यापारियों की ओर से पहले इस कार्रवाई का विरोध किया गया था। लेकिन अब व्यापारी जेडीए का सहयोग कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि अधिकांश व्यापारियों ने अपने अतिक्रमण खुद तोड़े है। लेकिन अब हमारी सरकार से मांग है कि हमारा पुनर्वास किया जाए। जेडीए अधिकारियों के अनुसार हाउसिंग बोर्ड की बाउंड्री से सड़क को 200 फीट चौड़ी की जाएगी। वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई 150 से 160 फीट ही है। ऐसे में जेडीए की टीम सेक्टर रोड पर पिछले कुछ सालों में हुए 40 से 50 फीट तक अतिक्रमण को हटाएगी। जिसमें कुल 691 निर्माण आ रहे हैं। इनमें भी 15 से अधिक रेस्टोरेंट, 5 मैरिज गार्डन, 5 फार्म हाउस समेत 500 से ज्यादा दुकानें शामिल हैं।