जयपुर। नामांकन प्रक्रिया के दौरान इस बार समय को लेकर विवाद नहीं होगा। कौन प्रत्याशी कितने बजे नामांकन कर रहा हैं, इसकी मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है। जिला कलक्ट्रेट में पहली बार यह व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी नहिर रिटर्निंग अधिकारी के कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इसका समय भी घड़ी के समय के हिसाब से सेट किया है।
गौरतलब है कि नामांकन की प्रक्रिया तय समय के अनुसार अपनाई जाती है। ऐसे में देरी से आने वाले प्रत्याशी समय पर आने का हवाला देते हैँ और विवाद की िस्थति पैदा हो जाती हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कलक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया के दौरान समय की प्रमुखता से मॉनिटरिंग की जा रही है।
नामांकन का तीसरा दिन
विधानसभा चुनाव की लोकसूचना जारी होने के बाद बुधवार को नामांकन का तीसरा दिन है। नामांकन के दूसरे दिन जिले की 19 विधानसभा में से 6 विधानसभा सीटों पर 6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा। फुलेरा, कोटपूतली, सांगानेर, आदर्श नगर, झोटवाडा, बगरू विधानसभा से 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। वहीं, 150 से अधिक नामांकन कलक्ट्रेट से लेकर गए। नामांकन कांग्रेस से सांगानेर क्षेत्र के उम्मीदवार पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए। तीसरे दिन विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमार ने नामांकन भरा।