भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष के घर के बाहर चले लात घूंसे
. एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया तो भाजपा और एनएसयूआई कार्यकर्ता आपस में उलझे
. महिला कार्यकर्ताओं में भी जमकर हुई हाथापाई
. यूनिवर्सिटी के बाहर रखा था विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम
. अचानक एनएसयूआई कार्यकर्ता पहुंच गए राघव शर्मा के आवास के बाहर
. अंदर मौजूद भाजपा पार्षद बाहर आए तो दोनों तरफ से शुरू हो गया हंगामा
जयपुर
NSUI and BJP workers came face to face- भाजपा शहर अध्यक्ष राघव शर्मा के निवास के बाहर आज उस समय जबरदस्त हंगामा खड़ाहो गया जबकि एनएसयूआई कार्यकर्ता अचानक वहां प्रदर्शन करने पहुंच गए। दरअसल कार्यकर्ता केंद्रीय राज्य मंत्री एस पी बघेल बयान के विरोध में प्रदर्शन करने यहां पहुंचे थे लेकिन इस दौरान भाजपा और एनएसयूआई के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए और दोनों में जमकर हाथा पाई हुई और डंडे भी चले जिससे भाजपा की कई महिला कार्यकर्ताओं को चोटें भी आईं।
गौरतलब है कि एनएसयूआई की ओर से यह प्रदर्शन राजस्थान विश्वविद्यालय में किया जाना था लेकिन संगठन अचानक जगह बदल कर प्रदर्शन तिलक नगर स्थित भाजपा शहर अध्यक्ष के घर के बाहर करने का निर्णय लिया और एनएसयूआई के कार्यकर्ता वहां जा पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। जिसे सुन कर वहां मौजूद भाजपा पार्षद और कार्यकर्ता बाहर आ गए और दोनों तरफ से हंगामा शुरू हो गया। हंगामा इस कदर बढ़ा कि दोनों तरफ से ना केवल लातघूंसे चले बल्कि डंडे भी चलाए गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा। भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताआें ने गुंडों कीे तरह व्यवहार करते हुए महिलाओं के साथ दुव्र्यवहार किया। एक महिला कार्यकर्ता के गले की चेन तक छीन ली और उनके साथ मारपीट भी की गई। इन महिलाओं का कहना था एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से जिस तरह का व्यवहार किया उसके बाद उन्हें खुद के बचाव के लिए डंडे हाथ में लेने पड़े। हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।