जयपुर. ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने वाली भारतीय सेना के अदम्य साहस को नमन करने और देश के चारों ओर रक्षा कवच बनाने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से बुद्ध पूर्णिमा को एक साथ एक समय में घर-घर गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जयपुर में इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। शक्तिपीठों पर हवन सामग्री के किट बनाकर वितरित किए जा रहे हैं। 12 मई को होने वाले महायज्ञ के निर्विघ्न संपन्न करवाने की कामना के साथ बुधवार को गणेश जी को प्रथम निमंत्रण दिया गया। इस मौके पर गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी में पोस्टर का विमोचन किया गया। मंदिरों के बाहर आयोजन की प्रचार सामग्री का वितरण किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत पूरे देश में 24 लाख घरों में यज्ञ करवाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं राजस्थान में एक लाख और जयपुर में 11 हजार घरों में हवन करवाने का लक्ष्य है।