23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

राजस्थान: महाकुंभ से लौट रहे लोगों की बस हादसे का शिकार, वीडियो में देखें भयानक मंजर

Pali Road Accident: पाली के देसूरी नाल में लगातार हो रहे हादसों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष है। पिछले दिनों ही एक स्कूली बस पलटने से तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी। लगातार हो रहे हादसे लोगों में भय पैदा कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Feb 12, 2025

जयपुर। पाली जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। प्रयागराज में दर्शन कर अपने गांव कोसेलाव आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस पाली के देसूरी-चारभुजा नाल मार्ग में पजांब मोड़ पर हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे ब्रेक फ़ेल होने से बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 30 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। जबकि 3 गंभीर घायल है। बस में एक ही परिवार के 46 लोग सवार थे। बस के नीचे दबने के कारण एक बच्चे का हाथ लगभग कट गया है। बस में सवार यात्री अहमदाबाद से दर्शन के लिए प्रयागराज महाकुंभ गए थे। घटना की सूचना मिलते ही चारभुजा पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची घायलों को चारभुजा अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार जारी है।