जयपुर/चित्तौड़गढ़
प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी बढ़ रही हैं, अस्पतालों में मरीजों का रेला है और व्यवस्थाएं बदहाल हैं। चित्तौड़गढ़ में हालात कुछ ज्यादा ही खराब हैं, यहां के जिला चिकित्सालय में रोगियों का दबाव बढ़ने से बेड कम पड़ने लगे है। शिशु वार्ड में तो एक ही बेड पर दो-दो बच्चों को सुलाने की नौबत आ गई है। इससे भर्ती रोगियों व परिजनों के मध्य संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है।