Jaipur जयपुर के जवाहर कला केंद्र Jawahar Kala Kendra के शिल्पग्राम में आयोजित नौ दिवसीय पत्रिका नेशनल बुक फेयर Patrika National Book Fair का रविवार को समापन हुआ। सेंट्रल हॉल में Patrika Group Editor in Chief Gulab Kothari पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की पुस्तक ‘कृष्ण तत्व की वैज्ञानिकता’ पर विद्वानों ने विचार रखे। कार्यक्रम में पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी भी मौजूद रहे। वक्ता के रूप में जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के दर्शन शास्त्र के विभागाध्यक्ष Shastri Kosalendra Das शास्त्री कोसलेन्द्रदास और वेद विभाग के प्रो. शंभु कुमार शामिल हुए।